उज्जैन: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के कपाट खुलने के बाद भगवान महाकाल का जल, दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद तिल्ली के उबटन से स्नान कराकर तिल्ली के पकवानों का भोग लगाया गया। भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया और उन्हें भस्म चढ़ाई गई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अल सुबह भस्म आरती में दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
Ujjain: तीली के उबटन से स्नान करा कर, किया गया विषेश श्रृंगार
