सागर। शहर के दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत आने वाली गोपालगंज स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी इन दिनों गंदगी और अव्यवस्था का शिकार बनी हुई है। कॉलोनी में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं, नालियां जाम हैं और बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी में न तो नियमित रूप से सफाईकर्मी आते हैं और न ही नालियों की सफाई होती है। इसके चलते गंदगी बढ़ती जा रही है। लोगों ने कई बार इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
रहवासियों का कहना है कि बारिश का मौसम नजदीक है और ऐसे में अगर समय रहते सफाई नहीं करवाई गई, तो कॉलोनी में बीमारियों का खतरा और बढ़ जाएगा। उन्होंने नगर निगम और वन विभाग से जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।