सागर। सागर शहर विधायक शैलेन्द्र जैन का करुणा से भरा यह रूप शहरवासियों के हृदय में बसा है। कई बार लोगों की मदद के लिए वह आतुर हो उठे चाहे वह कोरोना महामारी का दौर हो या आम जीवन की दैनिक घटनाएं वह सदा मदद के लिए अग्रणी रहे। ऐसा ही एक वाक्या कटरा नमकमंडी में देखने मिला। जब सड़क पार करते हुए एक वृद्धा चक्कर खाकर अचेत होकर गिर पड़ी। वहां से गुजर रहे विधायक श्री शैलेंद्र भैया की नजर वयोवृद्ध माँ पर गई वे तत्काल गाड़ी रुकवाकर सहयता को दौड़ पड़े। राहगीरों और सहयोगियों की सहायता से बूढ़ी मां को सड़क किनारे बिठाकर ग्लूकोज़ पिलाया जिस से वयोवृद्ध माँ को चेतन्यता आई। इसके बाद उसका कुशल क्षेम पूछकर संभव मदद की बात कही। जब वृद्धा के मुख पर मुस्कान आई तब वह वहां से रवाना हो गए।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Sagar: चक्कर खाकर गिरी वृद्धा को उठाने गाड़ी छोड़ तपती सड़क पर दौड़े विधायक, ऐसी करुणा देख लोग बोले जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा हो
