सागर में क्रिकेट खेलते समय हुआ विवाद: 16 वर्षीय किशोर अंश जैन गंभीर रूप से घायल, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

सागर। बीते दिनों सागर जिले के मकरोनिया थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर सामाजिक और राजनीतिक रंग देने की कोशिशें भी की जा रही हैं। वहीं, घटना में घायल हुए 16 वर्षीय अंश जैन ने अब मीडिया के सामने आकर अपनी आपबीती सुनाई है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

 

जिला अस्पताल सागर में भर्ती अंश जैन ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान बॉल पास में रहने वाले कशीदास दुबे के घर चली गई, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ। अंश के अनुसार, कशीदास दुबे और उनके बेटे कार्तिक दुबे ने बच्चों को गालियां देना शुरू कर दीं और फिर देखते ही देखते मारपीट पर उतर आए। अंश का आरोप है कि दुबे परिवार ने क्रिकेट के बल्ले से उनके और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला किया। मारपीट में महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया।

 

घटना के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अंश जैन के सिर से खून बहता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। घायल अंश के सिर में चार टांके आए हैं और वह वर्तमान में जिला अस्पताल में उपचाराधीन है।

 

वहीं, अंश जैन की मां ने भी इस घटना को लेकर दुबे परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि दुबे परिवार क्षेत्र में लंबे समय से दबंगई कर रहा है और आए दिन मोहल्ले में किसी न किसी से झगड़ा करता रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि छोटी-छोटी बातों पर दुबे परिवार बंदूक लेकर लोगों को डराने की कोशिश करता है। इस तरह के कई वीडियो भी सामने आए हैं।

 

अंश की मां ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले को कुछ लोग जानबूझकर जातिवादी रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह पूरी तरह से दबंगई और हिंसा का मामला है। पीड़ित जैन परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।

 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। वहीं, इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *