सागर। शहर के सिविल लाइन चौराहे के पास कुछ दिन पूर्व मारपीट का शिकार हुई महिला ने रविवार को भगवान हनुमान जी की कसम खाकर स्पष्ट किया कि उस पर लगाए जा रहे अवैध संबंधों के सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। पीड़िता का कहना है कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत उसे बदनाम करने की कोशिश है।
महिला ने आरोप लगाया कि नरेश बाल्मीकि नामक युवक ने घटना से एक दिन पहले उसके साथ छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत उसने गोपालगंज थाने में दर्ज कराई थी। इसी रंजिश के चलते नरेश ने दीपक के परिजनों को गुमराह कर पीड़िता की पिटाई करवा दी।
पीड़िता ने बताया कि यह झूठा आरोप और सार्वजनिक बदनामी उसे मानसिक रूप से तोड़ रही है और वह इतनी हताश है कि कोई बड़ा कदम भी उठा सकती है। महिला ने चेतावनी दी है कि अगर उसकी स्थिति और बिगड़ी, तो इसकी जिम्मेदारी दीपक की पत्नी, उसका भाई और नरेश बाल्मीकि पर होगी।