सागर: हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष रीतेश ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिद्ध धाम पहलवान बाबा मंदिर में 51 फीट ऊँचे ध्वज का अर्पण किया गया तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी का वितरण किया गया।
ध्वज यात्रा की शुरुआत गोपालगंज पीटीसी ग्राउंड के पास से हुई, जो कि ढोल-नगाड़ों, डीजे और डमरू दल की गूंज के साथ पहलवान बाबा मंदिर तक पहुँची। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और “जय श्री राम” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।
पूरे आयोजन के दौरान उत्सव का माहौल देखने को मिला। रीतेश ठाकुर के समर्थकों और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। मंदिर प्रांगण में ध्वज अर्पण के बाद पूजा-अर्चना कर रीतेश ठाकुर के दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
समापन पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
यह आयोजन हिन्दू एकता और श्रद्धा का प्रतीक बनकर सामने आया, जिसने सामाजिक समरसता का भी संदेश दिया।