कटनी की डॉ. अनमोल सचदेवा को मिला डाक्टरेट, कौशल विकास पर किया उल्लेखनीय शोध

कटनी। रोजगार सृजन एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के अंतर्गत शिल्पकार प्रशिक्षण योजना पर आधारित एक विश्लेषणात्मक अध्ययन में डॉ. अनमोल मोटवानी (सचदेवा) को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है।

 

डॉ. अनमोल सचदेवा ने अपने शोध में जबलपुर संभाग के कुशल एवं अकुशल श्रमिकों के कौशल उन्नयन का गहन अध्ययन करते हुए यह सुझाव दिए हैं कि शिल्पकारों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। इससे न केवल रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, बल्कि क्षेत्रीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी एवं उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

 

उल्लेखनीय है कि डॉ. अनमोल सचदेवा कटनी की निवासी हैं और वे सिहोरा निवासी डॉ. महेश मोटवानी एवं श्रीमती राजश्री मोटवानी की सुपुत्री हैं। साथ ही, वे कटनी के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री मोहन सचदेवा तथा समाजसेवी श्री गोविंद सचदेवा की पुत्रवधु एवं युवा समाजसेवी श्री अतुल सचदेवा की धर्मपत्नी हैं।

 

डॉ. अनमोल को यह उपाधि जी.एस. कॉलेज, जबलपुर के पूर्व प्राचार्य माननीय सुनील कुमार पाहवा के निर्देशन में प्रदान की गई है। उनके शोध को अकादमिक जगत में काफी सराहना मिल रही है और यह क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *