सागर: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना ने सागर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्हें संविधान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना का विरोध इसलिए कर रही है, क्योंकि वह अमीर को ओर अमीर और गरीब को और गरीब बनाना चाहती है।
सक्सेना ने आगे कहा कि महू में आयोजित प्रदेशव्यापी जय बापू, जय भीम जय संविधान अभियान में प्रदेश भर से लगभग 2 लाख कार्यकर्ता जुटेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जातिगत जनगणना के आधार पर शासकीय विभागों और संस्थानों में सभी की समानता के आधार पर हिस्सेदारी निर्धारित की जा सके।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह देश के संसाधनों को अपने पूंजीपति मित्रों को देना चाहती है, जबकि श्री राहुल गांधी चाहते हैं कि देश में जातिगत जनगणना कराकर देश के सभी वर्गों में समानता और न्याय के साथ जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाये।