सागर जिले के बंडा में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बंडा के बरा चौराहा पर शव रखकर सड़क जाम कर दी।
मामला बंडा के अरिहंत प्राइवेट हॉस्पिटल का है, जहां बुधवार को एक महिला को इलाज के लिए लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को लेकर बरा चौराहा पहुंचे और दोपहर में रोड पर रखकर प्रदर्शन किया। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीओपी शिखा सोनी ने परिजनों से बात कर समझाइश दी और चक्काजाम को समाप्त कराया।
बाइट्स –
एसडीओपी शिखा सोनी (बंडा) – “परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
डॉ. मधुर जैन (एमबीबीएस) – “इलाज पूरी सावधानी से किया गया था। इंजेक्शन स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत ही दिया गया था। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है।”
बल्ली आदिवासी (मृतका के पति) – “हमारी पत्नी की जान डॉक्टर की लापरवाही से गई है। हम न्याय की मांग कर रहे हैं।”
हरदेव आदिवासी (मृतका का पुत्र) – “हमने डॉक्टर से बार-बार पूछा लेकिन उन्होंने सही से इलाज नहीं किया। हम चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले।”
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।