सागर। वन परिक्षेत्र बंडा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से संग्रहित खैर की लकड़ी को जब्त करने में सफलता हासिल की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास सेठ ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बीट निहानी अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर कक्ष क्रमांक आरएफ 317 के पास स्थित खसरा क्रमांक 421 में अवैध रूप से संग्रहित 67 नग खैर की लकड़ी जब्त की गई।
वन विभाग द्वारा वन अपराध क्रमांक 5442/23 दर्ज कर प्रकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खसरा क्रमांक 421 एमपी किसान ऐप के अनुसार भारत यादव, ग्राम निहानी के नाम पर दर्ज है।
वन टीम को धमकाया, पुलिस बुलाकर कार्रवाई की गई
जब्ती कार्रवाई के दौरान भारत यादव अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और वन विभाग की टीम को धमकाते हुए कहा कि लकड़ी कहीं नहीं जाएगी। इस दौरान वन कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए विवाद की स्थिति बना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बंडा से संपर्क कर पुलिस बल बुलाया गया।
पुलिस की सहायता से अवैध रूप से संग्रहित वनोपज को ट्रैक्टरों से परिवहन कराकर शासकीय अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया। वन विभाग ने बताया कि इस वन अपराध प्रकरण की विवेचना जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।