सागर।चंद्रशेखर वार्ड में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के विशेष प्रयासो से मुख्यमंत्री विशेष निधि द्वारा 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित मंगल भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के कर कमलों से संपन्न हुआ,अतिथियों द्वारा पूजन कर फीता काटकर मंगल भवन का लोकार्पण किया गया,इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके वार्ड में तमाम सड़के,भवन बन रहे हैं लेकिन उसका पता ही नहीं चलता,पहले 50 हजार रुपए के निर्माण कार्य पर भी जश्न होता था,यह सब तभी संभव हुआ जब अपने भारतीय जनता पार्टी को चुना, आपने भाजपा और उसके जन प्रतिनिधियो को परख लिया है जांच लिया है इसलिए 4- 4 बार आपने मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है, इस वार्ड में मंगल भवन के निर्माण के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी लेकिन मेघा जी ने हार नहीं मानी,आपने मांग की है कि गणेश मंदिर प्रांगण में सामुदायिक भवन बनाया जाए इसका निरीक्षण कर वहां पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा,इसके अलावा विजय टॉकीज चौराहा से पठा तक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा,उन्होंने कहा कि यह सब कार्य आप सभी के सहयोग और समर्थन से ही संभव है।भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक शैलेंद्र जी लगातार आपके लिए काम कर रहे हैं,आज मोदी जी,मोहन जी की सरकार के माध्यम से मंगल भवन के अलावा पक्का मकान,आयुष्मान हर गरीब को राशन उपलब्ध हो रहा है,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज विधायक जी के प्रयासों से नगर तो ठीक है वार्डो में भी इतने विकास के कार्य हो रहे हैं कि 5-10 लाख रुपए की राशि बहुत कम लगती हैं,15 वर्ष पहले 2 लाख की राशि भी एक पार्षद के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती थी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय पार्षद सुश्री मेघा दुबे,देवेंद्र पप्पू फुसकेले,श्रीमती रानी पराग बजाज,विक्रम सोनी, मनीष चौबे,नरेश धानक,अंशुल परिहार,राहुल वैद्य,वीरू सोनी,दीपक दुबे,चिराग सबलोक,अजय चौहान,आरती सेन,मनोज रैकवार,यशोदा विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने चन्द्रशेखर वार्ड में 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित मंगल भवन का किया लोकार्पण
