भोपाल: भोपाल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सीआरपीएफ आरक्षक ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली¹। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरक्षक शराब के नशे में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस जांच में जल्द ही इसका पता चलेगा। दोनों शवों का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
CRPF आरक्षक ने शराब के नशे में पत्नी की गोली मार कर की हत्या, फिर ख़ुद को भी गोली मारी,दोनो की मौत
