Sagar: ब्राह्मण समाज के चार युवाओं की निर्मम हत्या के विरोध में सागर से टिमरी जाएंगे समाजजन

सागर। जबलपुर जिले के टिमरी क्षेत्र में सट्टा माफिया द्वारा ब्राह्मण समाज के चार युवाओं की निर्मम हत्या के विरोध में आज पहलवान बाबा मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शनिवार को ब्राह्मण समाज खेल परिसर में एकत्रित होकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगा। ज्ञापन में हत्यारों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्रतम सजा दिलाने की मांग की जाएगी।

 

बैठक में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर तिवारी ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के उपरांत 100 वाहनों के काफिले के साथ टिमरी जाने की रणनीति भी बनाई गई है। इस दौरान जबलपुर पहुंचकर समाजजन पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और न्याय की मांग करेंगे।

 

इस बैठक में प्रयागराज में भगदड़ के दौरान दिवंगत हुए भक्तों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

 

बैठक में उपस्थित प्रमुख समाजजनों में जिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, मुकुल पुरोहित, विद्याभूषण तिवारी, दीपक दुबे, मधुसूदन गुरु, बृजेश मिश्रा, राजेश पाराशर, नरेंद्र तिवारी एडवोकेट, हरीश दुबे, सुंदरलाल बचकइया, शिवदयाल बडोनिया, आदित्य दुबे, प्रफुल्ल दुबे, प्रदीप पांडे, भुवनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहे।

 

समाजजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है और कहा कि यदि दोषियों को शीघ्र सजा नहीं मिली तो आंदोलन को और व्यापक कि

या जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *