पुलिस थाना मोतीनगर ने हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान सत्तू उर्फ सत्यजीत पिता दिलीप लडिया उम्र 24 साल और तीरथ उर्फ कीरत पिता दिलीप लडिया उम्र 22 साल के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सुबेदार वार्ड सागर के निवासी हैं।
मामला क्या था?
दिनांक 04.12.2024 को फरियादी रवि उर्फ भूरे पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 25.11.2024 को करीब 03.00 बजे दिन में वह मजदूरी करके शीतला माता मंदिर से लौट रहा था। तभी धनीराम बगीचा के पास उसे सत्तू लडिया, कीरत लडिया और रानू लडिया मिले और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे न होने की बात कही तो तीनों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं और लात-घूंसों से मारपीट करने लगे। इसी दौरान कीरत लडिया ने चाकू निकालकर उसके पेट और जांघ में वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपियों का अपराधिक इतिहास
– सत्तू उर्फ सत्यजीत लडिया के खिलाफ कुल 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 294, 323, 324, 506 भादवि और एससी एसटी एक्ट के तहत मामले शामिल हैं।
– तीरथ उर्फ कीरत लडिया के खिलाफ 3 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 294, 323, 326, 506 भादवि और एससी एसटी एक्ट के तहत मामले शामिल हैं।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी
– निरी. जसवंत राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
– उनि गौरव गुप्ता
– सउनि सोहन मरावी
– प्रआर नदीम शेख
– प्रआर प्रमोद बागरी
– आर सत्येन्द सिंह
– आर सुनील लोधी
– प्रेम कुमरे
आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।