प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। आग की चपेट में आने से 2 दर्जन से अधिक टेंट जलने की जानकारी सामने आ रही है। सीएम योगी ने घटना पर संज्ञान लिया है और अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा भी लिया है। उन्होंने जल्द से जल्द हालात सामान्य करने के निर्देश दिए हैं।
आग लगने का कारण सिलंडेर ब्लास्ट बताया जा रहा है, जब श्रद्धालु अपने टेंट में खाना बना रहे थे। आग की लपटें 5 किलोमीटर दूर तक उठती दिखाई दी थीं। घटना की जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया है। ADG भानु भास्कर ने बताया कि आग पर काबू पाने में 22 मिनट लगे।