सागर:
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। शादी के दिन दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हे की उम्र महज 28 साल थी। वह शादी की रस्मों के दौरान अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। दूल्हे की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।
दूल्हे को हार्ट अटैक उस वक्त आया जब पांव पखराई की रस्म चल रही थी। शादी समारोह में आए लोग झूम-नाच रहे थे और अचानक दूल्हा मंडप में गिर पड़ा। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दूल्हे की मौत हो चुकी थी।
इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने दूल्हे की मौत की वजह ठंड बताई है। वायरल हो रहे शादी के वीडियो में दूल्हा दुल्हन को वरमाला पहनाते हुए कांपता दिख रहा था।¹