सागर / पश्चात संस्कृति का प्रतीक वैलेंटाइन डे के खिलाफ शिवसेना ने आज सिविल लाइन स्थित पहलवान बाबा मंदिर प्रांगण में पुजारी पुरोहितो से वैदिक मंत्रउच्चारण विधि से अश्लीलता और फूहड़ता को बढ़ावा देने वाले प्रेमी युगलो को सबक सिखाने लठठो को सरसों का तेल पिलाकर दंडपूजन किया तो वही शिवसैनिको जहां मिलेंगे बिट्टू सोना तोड़ देंगे कोना-कोना का नारे लागए शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष पश्चात संस्कृति का प्रतीक वैलेंटाइन का विरोध करते आ रहे है इस वर्ष हम फरवरी माह के प्रारंभ से ही वैलेंटाइन डे के प्रतिदिन मनाने वाले रोज डे टेडी डे जैसे सप्ताहो का विरोध कर रहे है और वैलेंटाइन डे पर अश्लीलता एबम फूहड़तावादी कार्यक्रम आयोजित करने वाले होटल रेस्टोरेंट कैफे संचालकों को हमने लिखित चेतावनी भी दे चुके हैं साथ ही विकृत मानसिकता की युवाओं के जगह-जगह पोस्टर भी चश्पा भी किए है लेकिन उसके बाद भी अगर 14 फरवरी अंग्रेजी सभ्यता को बढ़ावा देने वाले लोग वैलेंटाइन डे मानते दिखते है तो शिवसैनिको ने जो आज लठठो को सरसों का तेल पिलाय है उन्ही से उनको समझाईस दी जाएगी सनातन संस्कृति को दूषित करने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा
Sagar: वैलेंटाइन डे से पहले शिवसेना का विरोध, सागर में लट्ठ पूजन, प्रेमी जोड़ों को दी चेतावनी
