भोपाल में हुआ फिल्म “छत्तीसगढ़ शहीद 76” के लिए भव्य ऑडिशन, 200 से अधिक कलाकारों ने लिया भाग

भोपाल: मौली मुस्कान एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्म “छत्तीसगढ़ शहीद 76” के लिए राजधानी भोपाल में भव्य ऑडिशन आयोजित किया गया। यह फिल्म नक्सलवाद और सीआरपीएफ फोर्स की एक सच्ची घटना पर आधारित होगी, जिसकी शूटिंग मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में की जाएगी।

फिल्म के निर्माता श्री परमानंद तिवारी एवं श्रीमती ममता तिवारी हैं, जबकि निर्देशन की कमान श्री देवेंद्र जांगड़े ने संभाली है। मुख्य भूमिकाओं में विंध्या तिवारी, सोनू तिवारी, राजेश शर्मा, ईशान खान, शशि रंजन, देवेंद्र जांगड़े और मोहन धाकड़ नजर आएंगे।

दो दिवसीय ऑडिशन में उमड़ी कलाकारों की भीड़

सह कलाकारों के चयन हेतु 09 और 10 फरवरी 2025 को प्रांजल प्रोडक्शन मन्नीपुरम कॉलोनी, भोपाल में ऑडिशन आयोजित किया गया। यह ऑडिशन शिवाकारी लाइन प्रोडक्शन एंड कास्टिंग कंपनी द्वारा संचालित किया गया।

पहला दिन:

ऑडिशन की शुरुआत श्री गणेश पूजन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि महांमंडलेश्वर श्री 1008 संजना सिंह सखी (अर्धनारीश्वर वैष्णव किन्नर अखाड़ा, मप्र), डॉक्टर श्रीमती रचना गुप्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती पूर्वा त्रिवेदी उपस्थित रहीं। इस दिन लगभग 90 कलाकारों ने ऑडिशन दिया।

दूसरा दिन:

ऑडिशन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता श्री अभिषेक दुबे और सीए श्री रीतेश तिवारी मौजूद रहे। इस दिन 115 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

200 से अधिक कलाकारों ने दिया ऑडिशन

दो दिवसीय ऑडिशन के दौरान 200 से अधिक कलाकारों ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए ऑडिशन दिया। फिल्म की वास्तविक घटना पर आधारित कहानी को देखते हुए कलाकारों में खासा उत्साह देखने को मिला। हालांकि, समय की कमी के कारण कुछ कलाकार ऑडिशन नहीं दे सके।

सफल आयोजन में इनका अहम योगदान

इस ऑडिशन में प्रांजल प्रोडक्शन के डायरेक्टर श्री नीरज निगम और श्री शोएब खान की अहम भूमिका रही। संचालन की जिम्मेदारी श्री मोहन धाकड़ और श्री सुनील पाठक ने निभाई। वहीं, कैमरा सहयोगी श्री आदित्य प्रताप और श्री समर्थ यादव रहे। प्रबंधन टीम में प्रीति राज ठाकुर ने विशेष सहयोग दिया।

फिल्म “छत्तीसगढ़ शहीद 76” के इस सफल ऑडिशन के बाद अब जल्द ही

शूटिंग शुरू की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *