सागर। शहर के होनहार छात्र पार्थ सोनी ने JEE मेंस परीक्षा में 99.56 पर्सेंटाइल प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। पार्थ की इस उपलब्धि पर सागर सहित आकाश इंस्टीट्यूट के सागर ब्रांच में खुशी की लहर है।
आकाश इंस्टीट्यूट, सागर के शिक्षक राहुल कुरेलिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष संस्था के करीब 10 छात्रों ने 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इससे न केवल संस्था का बल्कि पूरे सागर जिले का मान बढ़ा है।
JEE मेंस के टॉपर पार्थ सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और सहपाठियों के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि “मैंने दिन-रात मेहनत की, निरंतर अभ्यास और समय प्रबंधन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। मेरे शिक्षक और साथियों ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया।”
आकाश इंस्टीट्यूट के स्टाफ ने पार्थ सहित सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और कहा है कि वे आगे भी छात्रों के सपनों को साकार करने में पूरी निष्ठा से जुटे रहेंगे।
यह उपलब्धि ना केवल पार्थ के लिए गर्व का विषय है, बल्कि सागर जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों में भी एक नया अध्याय जोड़ती है।