सागर/ग्वालियर।
सानौधा थाना क्षेत्र से लापता हुई एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट हाल ही में दर्ज कराई गई थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती के विशेष समुदाय के एक युवक के साथ भाग जाने की आशंका जताई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।
सूचना मिलने पर ग्वालियर पुलिस ने पड़ाव थाना क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक और युवती संदिग्ध हालात में कहीं जाने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।
ग्वालियर पुलिस ने तुरंत इस मामले की सूचना सागर पुलिस को भी दे दी है। चूँकि सागर में पहले से ही स्थिति संवेदनशील बनी हुई थी, इसलिए युवती और युवक को सागर लाने की प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।