सागर में जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) के पद पर पदस्थ राखी रघुवंशी को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सख्त कार्यवाही के बाद पद से हटा दिया गया है। उन पर चना-मसूर उपार्जन केंद्र चलाने वाली समितियों ने गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
मंत्री ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को जब इस मामले की शिकायत मिली, तो उन्होंने पहले इसकी सत्यता की जांच करवाई। शिकायत की पुष्टि होने पर मंत्री ने सहकारिता मंत्री और मार्कफेड के प्रबंध संचालक को दूरभाष पर निर्देश दिए कि राखी रघुवंशी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
नए डीएमओ की नियुक्ति
राखी रघुवंशी को हटाने के बाद रोहित सिंह बघेल को सागर का नया जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) बनाया गया है। समितियों के लोगों ने राखी रघुवंशी को हटाए जाने पर राहत की सांस ली है।
क्या था मामला?
चना-मसूर उपार्जन केंद्र चलाने वाली समितियों ने राखी रघुवंशी पर गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इन शिकायतों की पुष्टि होने पर मंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है। चना और मसूर की खरीदी मप्र शासन के कृषि विभाग द्वारा की जा रही है, जिसकी उपार्जन एजेंसी मार्कफेड है।