Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी हॉस्टल में छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र नीट की तैयारी करने आया था। छात्र पांढुर्ना का रहने वाला था। हॉस्टल में सफाईकर्मी ने छात्र के शव को बेड पर बेजान हालत पड़ा देखा, जिसके बाद इसकी सूचना स्टाफ और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक छात्र पिछले 6 महीने से भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एमपी नगर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।