देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया के जन्मदिन से पहले लगे बैनर ने बढ़ाई सियासी हलचल

सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से विधायक बृजबिहारी पटैरिया का जन्मदिन भले ही अगले दिन हो, लेकिन उनके जन्मदिन से पहले ही एक बैनर ने नगर में सियासी हलचल मचा दी। इस बैनर में निवेदक के सामने “समस्त फूलछाप कांग्रेसी” लिखा हुआ था, जो चर्चा का विषय बन गया है। इस बैनर को रात करीब 9:30 बजे नगरपालिका चौराहे पर एक दीवार पर लगाया गया, लेकिन महज 10-15 मिनट बाद ही इसे हटा दिया गया।

हालांकि, इस बैनर को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं ने अनभिज्ञता जताई है। लेकिन, बैनर लगाने और फिर जल्दी हटाए जाने के बावजूद यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि विधायक बृजबिहारी पटैरिया इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। हाल ही में एक मामले को लेकर वे थाने में धरने पर बैठ गए थे, जिससे पूरे प्रदेश में उनकी चर्चा हुई थी। इसके अलावा, कुछ घरेलू विवादों के चलते भी वे खबरों में रहे थे। अब इस बैनर के चलते एक बार फिर वे चर्चा में आ गए हैं।

फिलहाल, यह बैनर किसने और क्यों लगाया, इसका जवाब किसी के पास नहीं है, लेकिन इसने राजनीतिक गलियारों में हलचल जरूर पैदा कर दी है। देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या नया मोड़ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *