सागर। बंडा रोड पर स्थित ग्राम तिंसुआ के पास बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्री समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, हेतराम पिता ठक्के पटेल उम्र 45 साल निवासी सेमरादांत अपनी बेटी प्रीति पटेल उम्र 18 साल और गांव के निवासी अंकित पिता देवी लोधी उम्र 19 साल के साथ बाइक पर सवार होकर सागर आए थे। सागर में उन्होंने बेटी के पेट दर्द का इलाज कराया। जिसके बाद वे बहेरिया तिगड्डा के पास स्थित बड़े शंकर मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे। जहां पिता-पुत्री ने भगवान भोले के दर्शन किए और साथ में फोटो खींची। जिसके बाद बाइक से वापस घर लौट रहे थे।
बाइक अंकित लोधी चला रहा था। घर जाते समय बंडा रोड पर स्थित ग्राम तिंसुआ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक एमपी 20 जेडएफ 6349 ने बाइक क्रमांक एमपी 15 एनएच 4501 को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पिता-पुत्री समेत अंकित उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना में अंकित लोधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिता-पुत्री ने अस्पताल में दमतोड़ दिया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया।