सागर: जय महाकाल हिंदू संगठन द्वारा तीन बत्ती स्थित गौर मूर्ति चौराहे पर वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान ‘शहीदों अमर रहें’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। उपस्थित नागरिकों ने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर वीरों की कुर्बानी को नमन किया।
जय महाकाल हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि “हमारे वीर शहीदों ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए।”
इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।