सागर। राधा रमण इंस्टिट्यूट के संचालक सुनील नेमा के खिलाफ आज गोपालगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इंस्टीट्यूट के संचालक सुनील नेमा के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
गौरतलब हैं कि फर्जी तरीके से मेडिकल की डिग्रियां बांटने सहित ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को क्लीनिक खोलने के नाम पर हजारों रुपए लेकर करने की गोपनीय शिकायत बाल संरक्षण आयोग को मिली थी। शिकायत के बाद गत दिनो राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन स्थित राधा रमण इंस्टिट्यूट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। जिसमें सीडब्ल्यूसी सहित महिला बाल विकास, शिक्षा, आईटीआई, पुलिस, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान इंस्टिट्यूट में नोट गिनने की मशीन सहित शराब की खाली और भरी बोलतें सहित सैकड़ों फर्जी प्रमाण पत्र और कई तरह के दस्तावेज मिले थे। जिनको राजस्व विभाग के निरीक्षक द्वारा नियमानुसार जब्ती कर पंचनामा कार्रवाई की गई थी। इसके बाद इंस्टीट्यूट संचालक पर सुनील नेमा पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।