महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना को लेकर क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन, महापौर ने मानी मांग
सागर। शहर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर क्षत्रिय समाज महासभा सक्रिय हो गई है। शनिवार को महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने सागर की महापौर संगीता तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि आगामी महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व शहर में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए। साथ ही निगम स्टेडियम का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप स्टेडियम’ किए जाने की मांग भी की गई।
महापौर संगीता तिवारी ने क्षत्रिय समाज की मांगों को स्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया कि बताए गए स्थान पर शीघ्र ही मूर्ति स्थापना कराई जाएगी। साथ ही स्टेडियम का नामकरण भी उचित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।
वहीं, इस मामले में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री को लेकर विवाद भी सामने आया। पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह और क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामौरा ने आरोप लगाया कि आयुक्त कुछ खास लोगों के दबाव में काम कर रहे हैं और मूर्ति स्थापना में जानबूझकर अड़चनें पैदा कर रहे हैं।
महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि यदि आयुक्त इस कार्य में बाधा डालते हैं, तो वह राज्य शासन को इसकी सूचना भेजेंगी और समाज की भावनाओं के अनुरूप सभी निर्णय लिए जाएंगे।