हनुमान प्राकट्योत्सव पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा
सागर: चंपाबाग स्थित हनुमान मंदिर से रविवार को हनुमान प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर इतवारा बाजार, सराफा बाजार, कोतवाली चौराहा होते हुए तीन बत्ती तक पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा में केरल से आए कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उनके नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं तीन बत्ती स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर से भी हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें नासिक से आए विशेष ढोल दल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया, विशेष रूप से हनुमान जी की झांकी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। राधे-राधे भक्ति मंडली के जयघोष और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा।
शोभायात्रा का समापन संबंधित मंदिरों में हुआ, जहां विधिवत आरती कर प्रसादी वितरित की गई। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और हनुमानजी के जयकारों से नगर गूंज उठा।