कंपनी में पार्टनर बनाकर 12.50 लाख की धोखाधड़ी, ज्यादा मुनाफे का दिया लालच

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 12.50 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने फरियादी को अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया और पैसे लेकर राजस्थान फरार हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

इस तरह दिया धोखा

पुलिस के अनुसार, ग्राम पथरिया हाट निवासी मेहरबान पिता परसराम ठाकुर (49) कोयला सप्लाई का काम करते थे। वर्ष 2022 में वह कोयले के डीलर संतोष कुमार शर्मा (निवासी गढौली खुर्द) से कोयला खरीदते थे। इसी दौरान संतोष शर्मा ने मेहरबान को महावीर लिमिटेड कंपनी में पार्टनर बनने का प्रस्ताव दिया और अधिक लाभ कमाने का लालच दिया।

 

लालच में आकर मेहरबान ने संतोष की कंपनी में पार्टनरशिप के लिए हामी भर दी। इसके बाद संतोष ने 12.50 लाख रुपए चेक के माध्यम से अपने सेंट्रल बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए।

 

दो साल तक नहीं दिया हिसाब, फिर हुआ फरार

संतोष शर्मा ने अप्रैल 2024 तक मेहरबान के साथ काम किया, लेकिन इस दौरान उसने न तो कोई हिसाब दिया और न ही लाभ में हिस्सेदारी। वह हमेशा ज्यादा कोयला खरीदने की बात कहकर टालता रहा। इसके बाद 24 अप्रैल 2024 को उसने राजस्थान जाने की बात कहकर सागर छोड़ दिया और अब तक वापस नहीं लौटा।

 

फरियादी ने जब आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की तो वह टालमटोल करता रहा। आखिरकार, परेशान होकर मेहरबान ठाकुर ने मोतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *