केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों कार्तिकेय सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी 6 मार्च को और कुणाल सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी को होगी। दोनों शादियों के लिए एक ही बड़ा आयोजन गृह ग्राम जैत में हुआ, जिसमें लगभग 50 हजार लोग शामिल हुए।
इस आयोजन में शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह, कार्तिकेय सिंह चौहान सहित पूरा चौहान परिवार मेहमानों के स्वागत और सत्कार में लगे रहे। आयोजन के दौरान शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह ने मंच से गीत भी गाए। शिवराज सिंह चौहान ने “ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों” गीत गाकर समां बांध दिया, जबकि साधना सिंह ने “चंदा है तू मेरा सूरज है तू” गीत गाया¹।