देश भर में आज ईद का जश्न, संवेदनशील इलाकों में अलर्ट

देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। कल शाम ईद का चांद नजर आया था, जिसके बाद आज धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

 

मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी मुफ्ती ए राजस्थान ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए ऐलान किया है कि 30 मार्च 2025 रविवार को माहे शव्वाल का चांद नजर आ गया है। रहमतों व बरकतों का पाक महिना रमजान खत्म हो गया है और ईद-उल-फितर का त्यौहार आज मनाया जा रहा है।

 

दोनों धर्म गुरूओं ने अपील की है कि ईद की नमाज से पहले पहले “फितरा अदा कर दें। ईद आपसी प्रेम सौहार्द और मिलनसारी का त्यौहार है। इस दिन सभी गिले शिकवे भूल कर रब को राजी कर लें। ईद की मुख्य नमाज ईदगाह मस्जिद, जालोरी गेट में सुबह 8:45 बजे की अदा जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *