देवलचौरी की 120 साल पुरानी रामलीला में पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, आयोजन समिति को दी आर्थिक सहायता

जैसीनगर के देवलचौरी में 120 साल पुराने पारंपरिक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक मंचन में पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने रामलीला के पात्रों और आयोजनकर्ताओं का अभिनंदन किया और आयोजन समिति को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

देवलचौरी की यह ऐतिहासिक रामलीला क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे। मंच पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और रावण के जीवंत अभिनय ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

 

बाइट – भूपेंद्र सिंह, पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक, खुरई

“यह रामलीला हमारी संस्कृति और परंपरा का अमूल्य धरोहर है। इसे संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसी भावना से मैंने आयोजन समिति को 51 हजार रुपये की सहायता राशि दी है, ताकि यह भव्य आयोजन आगे भी जारी रहे।”

रामलीला आयोजन समिति ने भूपेंद्र सिंह के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि आने वाले वर्षों में यह परंपरा और भव्य तरीके से आगे बढ़ेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *