सागर से बड़ी खबर आ रही है, जहां शिवसेना ने वैलेंटाइन डे के विरोध में बिगुल फूंक दिया है। शिवसैनिकों ने मकरोनिया और शहर के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट और कैफे पर पहुंचकर संचालकों को सख्त चेतावनी दी है कि 14 फरवरी को किसी भी तरह के फूहड़तावादी या अश्लील कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं।
शहर के प्रतिष्ठानों पर शिवसैनिकों ने पोस्टर चस्पा किए, जिन पर लिखा गया—
“14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और इसे शहीद दिवस के रूप में मनाएं।”
इसके अलावा पोस्टर पर नारा भी लिखा गया—
“जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना!”
दीपक सिंह लोधी, जिला प्रमुख, शिवसेना
“हम हर साल वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं। इस बार भी हम सड़कों पर उतरेंगे और इस दिन फूहड़ता और अश्लीलता फैलाने वालों को डंडे की भाषा में समझाएंगे!”
पप्पू तिवारी, उप राज्य प्रमुख, शिवसेना
“हमने पहले ही होटल और कैफे संचालकों को आगाह कर दिया है कि वे पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा न दें। 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाएं और शहीदों को श्रद्धांजलि दें।”
विकास सिंह, जिला प्रभारी, शिवसेना
“कुछ विकृत मानसिकता के युवा वैलेंटाइन डे को त्योहार की तरह मनाते हैं, जबकि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। अगर किसी प्रतिष्ठान में नशे और अश्लीलता से जुड़ी कोई गतिविधि पाई गई, तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी। किसी भी तरह की तोड़फोड़ की जिम्मेदारी प्रतिष्ठान संचालकों की होगी!”
अब देखना यह होगा कि शिवसेना का यह विरोध क्या रंग लाता है और प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है।