मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित प्रसिद्ध पीतांबरा शक्ति पीठ मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए एक अहम सूचना है। मंदिर के मुख्य द्वार को सौंदर्यीकरण कार्य के चलते 9 फरवरी से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। अब श्रद्धालु मंदिर के उत्तर गेट से दर्शन कर सकेंगे।
दरअसल, मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। मुख्य द्वार के अलावा रेलवे काउंटर, प्रसाद भंडार और पुलिस चौकी को भी शिफ्ट किया जाएगा।
मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण के तहत मुख्य द्वार के अंदर लगे टीन शेड को हटाया जाएगा और उज्जैन की तर्ज पर ‘पीतांबरा लोक’ विकसित करने की योजना बनाई गई है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
“श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा मुख्य द्वार पर सूचना बोर्ड लगा दिया गया है।”
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यह व्यवस्था आगामी दिनों तक लागू रहेगी और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
तो अगर आप पीतांबरा पीठ मंदिर के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि अब आपको उत्तर गेट से प्रवेश मिलेगा।