मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड फिल्म ‘छावा’ के प्रभाव के कारण लोगों ने ‘छिपे हुए सोने’ की खुदाई के लिए असीरगढ़ किले में इकट्ठा हो गए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन से कहर बरपा रही है और विक्की कौशल के दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफें हो रही हैं¹।
निवासियों का मानना है कि मुगल सम्राट औरंगजेब ने मराठों से सोना-चांदी लूटकर वहां छिपा दिया था। खबरों की माने तो, फिल्म ‘छावा’ में दिखाए जाने के बाद अफवाहें फैल गई थीं कि असीरगढ़ किले में खजाना छिपा हो सकता है जिसके बाद पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। उन्होंने किले के आसपास खेतों में भी खुदाई की है।
इस पूरे मामले पर बुरहानपुर के जिलाधिकारी हर्ष सिंह ने कहा कि ‘मैंने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को मौके पर जाने के लिए कहा है। अगर निवासियों को वहां कुछ सिक्के भी मिलते हैं तो वे पुरातात्विक महत्व के होंगे और उसे सरकारी संपत्ति माना जाएगा’। उन्होंने अब एसडीएम से जांच करने और खुदाई रोकने के लिए कहा है।