महाशिवरात्रि के अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की बारात को आस्था, सद्भाव और भाईचारे के साथ निकाला जाए। इसके साथ ही, डीजे और लाउडस्पीकरों का संचालन नियमानुसार किया जाए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की परीक्षाओं के मद्देनजर बारात में चलने वाले डीजे का संचालन निर्धारित ध्वनि में किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बारात और शोभा यात्रा समय-सीमा में निकले और समाप्त हों।
इसके अलावा, कलेक्टर ने महाकाल समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे एक निश्चित ड्रेस में चलें और उसकी सूचना संबंधित पुलिस थाना प्रभारी को दें। उन्होंने यह भी कहा कि बारात चल समारोह के दौरान बिजली तारों का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने भी कहा कि सभी संचालन समिति के पदाधिकारी और सदस्य निर्धारित चल समारोह मार्ग का ही उपयोग करें और निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।