राजगढ़ में मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने शनिवार को राजगढ़ जिले के मुठालिया में अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में कहा कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है¹।
मंत्री पटेल ने कहा, “अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, उन्हें एक टोकरा भरकर मांग पत्र पकड़ाए जाते हैं। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने के बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं, आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। भिखारियों को प्रोत्साहित करना समाज को मजबूत करना नहीं, बल्कि उसे कमजोर करना है।”
उनके इस बयान पर विपक्षी कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी राज्य की जनता का अपमान है