सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवक की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेश घाट के पास की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक जय कुमार सोनी (23) रविवार रात गणेश घाट के पास था, तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। जय को गर्दन, सिर और पैर में चाकू के घाव लगे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। प्राथमिक जांच में पैसों के लेन-देन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है।
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की गई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।