सागर की दीक्षा साहू एक बार फिर दिखेंगी ‘ भाभी जी घर पर है’ सीरियल में!

भाभीजी घर में हैं टीवी सीरियल में एक बार फिर से हो रही है सागर मध्यप्रदेश की दीक्षा साहू की एंट्री
टीवी पर आने वाले कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ जो कि सबसे लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल में से एक है, में, दीक्षा साहू फिर से एक नये किरदार के साथ नज़र आने वाली हैं। यह कहानी 20-जनवरी-2025 से रात 10:30 बजे &tv pictures, और Zee5 पर टेलीकास्ट होने जा रही है। इस सीरियल में हर एक पात्र अपने आप में हंसी का पिटारा है और अब शो में फिर से एक नए किरदार के रूप में दीक्षा साहू की एंट्री हो गई है। इसी शो के ‘गिल्ली- डंडा’ कहानी में ‘गिल्ली’ का किरदार निभाने के बाद, इस बार दीक्षा साहू इसमें ‘बबली’ नामक एक ब्यूटीशियन का किरदार निभाने जा रही हैं। यह कहानी एक सप्ताह तक टेलीकॉस्ट होगा।
मिली जानकारी के अनुसार दीक्षा साहू ने मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय से थिएटर एंड आर्ट्स में मास्टर्स किया और फिर उन्हें दयाबाई नाम की फिल्म में पहला रोल मिला। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए भारत से भेजी गई थीं। इसके बाद उन्होंने तीन फीचर फ़िल्म्स और तीन वेब सीरिज में मुख्य भूमिका अदा की, साथ ही नेटफ़्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘त्रिभुवन मिश्रा सी.ए. टॉपर’ में रिपोर्टर का किरदार निभाया, पिछले साल ही उनकी 1 शोर्ट फ़िल्म ‘ 24taglines halfway home’ विदेश में लॉस एंजेलिस के फ़िल्म फेस्टिवल में गई है और 1शोर्ट फ़िल्म ‘Zombi park’ गोवा के फ़िल्म फेस्टिवल में दिखायी गई जिसमें वे लीड एक्ट्रेस थीं। इसके अलावा इन्होंने कही एडवरटाइज़मेंट फ़िल्म्स में भी काम किया है। करीब 10 साल के संघर्ष के बाद उन्हें भाभाजी घर पर हैं जैसे बड़े सीरियल में रोल मिला है। और सुनने में आया है कि इसके बाद दीक्षा इस शो और भी नये किरदारों में नज़र आयेंगी। दीक्षा की बड़ी बहन दीप जी साहू भी मुंबई में बतौर कलाकार(अभिनेत्री) काम कर रही हैं और उनके साथ रहती हैं और एक्टिंग के क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।
दीक्षा बतातीं हैं कि उनके करियर में सबसे बड़ा सपोर्ट परिवार का रहा है। मिडिल क्लास फैमली को बेटी के लिए मुंबई भेजना आसान नहीं होता, लेकिन उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था। वहीं थिएटर के करियर में मुझे जो गुरू मिले उन्होंने मेरी मेहनत को देखते हुए मुझे आगे बढ़ने का अवसर भी दिया, मैं शुक्रगुज़ार हूँ कि थिएटर में कदम रखने के लिए मुझे मेरे गुरु श्री गोविंद नामदेव जी ने प्रोत्साहित किया, और अपने अभिनय जीवन के संघर्ष के दौरान इतनी कठिनाइयों में मेरे गुरु श्री अमित बनर्जी ( एनएसडी) सर मुझे मार्गदर्शन देते रहे हैं, मेरे काम को प्रोत्साहित किया और कहीं ना कहीं आज मैं इनके आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर हूं। इस फ़ील्ड में आने के बाद मेरे आगे बढ़ने का बहुत बड़ा श्रेय मेरे उन दर्शकों को भी जाता है जो जिन्होंने मेरे काम को हमेशा सराहा है। मेरी सफलता का श्रेय इन सभी को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *