टीकमगढ़ में वन विभाग की एक महिला अधिकारी और मंडला में पदस्थ एसडीओ श्रीराम सूत्रकार का प्रेम प्रसंग उजागर हुआ है। शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे एसडीओ सरकारी वाहन से महिला से मिलने उसके घर पहुंचे, लेकिन महिला के पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद पति ने मकान में ताला लगाकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। इस दौरान महिला ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से एसडीओ को बुलाया था। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया।
पति को पहले से था शक, रातभर जागकर रखी नजर
महिला अधिकारी के पति ने बताया कि उसे काफी समय से पत्नी के व्यवहार पर शक था। जब उसने पत्नी का मोबाइल चेक किया, तो एसडीओ के मैसेज मिले। इसके बाद उसने श्रीराम सूत्रकार को पत्नी से दूर रहने की चेतावनी दी, लेकिन एसडीओ नहीं माने।
शनिवार रात पति को पहले से ही अंदेशा था, इसलिए वह रातभर घर के बाहर जागता रहा। करीब 1:30 बजे एसडीओ को घर में आते देखा। जब उसने घर के अंदर जाकर दोनों को अकेले देखा, तो पत्नी ने धमकी देते हुए कहा, “अगर किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा। मुझे तेरे साथ नहीं रहना। अगर रोकोगे तो आत्महत्या कर लूंगी और झूठे केस में फंसा दूंगी।”
पति ने पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन
पत्नी से धमकी मिलने के बाद पति ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। सुबह करीब 6 बजे पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले गई। पति ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी पत्नी और श्रीराम सूत्रकार से जान का खतरा बताया है।
पहले पति की मौत के बाद मिली अनुकंपा नियुक्ति
बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी की पहले शादी हो चुकी थी। उसके पहले पति की मृत्यु होने के बाद उसे वन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। बाद में 2014 में उसने दूसरी शादी की थी। महिला का पति डबल एमए, बीएड है और पहले अतिथि शिक्षक रह चुका है। फिलहाल वह प्राइवेट नौकरी कर रहा है।
पहले भी टीकमगढ़ में पदस्थ थे श्रीराम सूत्रकार
एसडीओ श्रीराम सूत्रकार पहले टीकमगढ़ में रेंजर के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। इसी दौरान महिला अधिकारी से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे, जिसकी भनक पति को लग गई थी। आखिरकार शनिवार रात उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
पुलिस जांच जारी
टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि महिला और एसडीओ के बयान दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया गया है। पुलिस पूरे
मामले की जांच कर रही है।


