भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने पीटीसी ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में तिरंगा फहराया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान के दौरान परेड की सलामी भी ली।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकियां भी प्रदर्शित की गईं। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
परेड प्रदर्शन में जिला पुलिस बल (पुरुष) को प्रथम पुरस्कार, जिला पुलिस बल सागर (महिला) को द्वितीय पुरस्कार और जेएनपीए एवं श्री दल को तृतीय पुरस्कार मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में केंब्रिज स्कूल को प्रथम पुरस्कार, सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर को द्वितीय पुरस्कार और सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल सागर को तृतीय पुरस्कार मिला। झांकी प्रदर्शन में केंद्रीय जेल सागर को प्रथम स्थान, नगर पालिक निगम सागर को द्वितीय स्थान और महिला एवं बाल विकास विभाग को तृतीय स्थान मिला।