मुजफ्फरपुर में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल पोती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में बताया गया कि बुजुर्ग दादा अक्सर अपनी पोती को गंदी-गंदी गालियां देते थे और बैड टच भी किया था, जिससे पोती परेशान रहती थी। ऐसे में उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा की हत्या कर दी।
पोती ने यूट्यूब पर हत्या का आइडिया सीखा और सर्जिकल ग्लब्स लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। उसने घर वालों के मोबाइल प्रेमी के हाथों कहीं फेंकवा दिया, ताकि शक बाहर के लोगों पर जाए। पुलिस ने मामले की काफी गंभीरता से तफ्तीश की और FSL की टीम ने भी जाँच की, जिसके बाद ये क्लियर हो गया कि घटना में पोती ही शामिल है।