सागर: उमरिया के रेवतला गांव से एक युवक अपनी शादी के लिए लड़की को उसके परिजनों से बात कर विदिशा लेकर जा रहा था। लेकिन ट्रेन में युवक के मामा ने लड़की से शादी करने की बात कही, जिससे लड़की घबरा गई और डायल-100 को सूचना दे दी। बीना जीआरपी ने तीनों को पकड़कर जीआरपी थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ चल रही है। यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है और जांच की जा रही है।
Sagar: भांजा लाया दुल्हन, मामा बोला अब ये तेरी मामी बनेगी, घबराई लडकी ने ट्रेन में ही बुलाई पुलिस
