Sagar: मध्य प्रदेश के सागर जिले में इनकम टैक्स की रेड के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा, जहां तीन मगरमच्छ मिले हैं¹। यह खबर गुरुवार सुबह से वायरल हो रही है और मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हरवंश सिंह राठौर ने अपने बंगले के अंदर मगरमच्छ पाल रखे हैं, जो कि यूपी के राजा भैया की तरह है। सागर में आयकर विभाग ने बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब डेढ़ सौ करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है¹।
राजेश केशरवानी के ठिकानों पर आयकर विभाग को 140 करोड़ रुपए की कर चोरी के दस्तावेज मिल चुके हैं। इसके अलावा, केशरवानी के पास सात बेनामी इम्पोर्टेड कारें और 4 किलो 700 ग्राम गोल्ड भी मिला है।
पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों से करोड़ रुपए कैश और गोल्ड मिले हैं। उनके दूसरे इन्वेस्टमेंट और अन्य कर चोरी संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। राठौर का मुख्य बिजनेस बीड़ी कारोबार है, जबकि केशरवानी का कारोबार बीड़ी के साथ कंस्ट्रक्शन का भी है।