‘Sorry पापा में नहीं कर पाया’, कह कर गुना के छात्र ने की आत्महत्या, कोटा में जेईई की पढ़ाई कर रहा था छात्र

कोटा: कोटा में पढ़ाई के दबाव ने एक और स्टूडेंट की जान ले ली. कोटा में बुधवार को दो कोचिंग स्टूडेंट ने मौत को गले लगा लिया था. उनमें से एक का सुसाइड नोट सामने आया है जिसमें उसने साफ तौर पर लिखा मैं जेईई (JEE) नहीं कर पाउंगा. पढ़ें पूरा मामला. कोटा में दो कोचिंग स्टूडेंट के सामने आए सुसाइड केस में बड़ा खुलासा हुआ है. सुसाइड करने वाले दो कोचिंग स्टूडेंट में से एक ने पढ़ाई के प्रशेर में अपनी जान दी थी. उसके कब्जे से सुसाइड नोट मिला है. उसमें उसने लिखा है …मैं नहीं कर पाऊंगा JEE क्लियर. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुसाइड करने वाला यह छात्र करीब महीने से कोचिंग सेंटर नहीं जा रहा था. मध्य प्रदेश का यह छात्र कोटा में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था. यह छात्र कभी अपने गांव में टॉपर हुआ करता था. लेकिन कोटा आकर पढ़ाई के प्रेशर में आ गया और मानसिक तनाव का शिकार हो गया.कोटा में कोचिंग स्टूडेंट की सुसाइड के ये कोई पहले मामले नहीं हैं, इससे पहले भी यहां पढ़ाई के प्रेशर में कई स्टूडेंट अपनी जा दे चुके हैं. कोटा में देशभर से स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने आते हैं. कोटा में करीब पौने दो लाख स्टूडेंट्स का जमावड़ा है. पढ़ाई की गला काट स्पर्धा के बीच कई छात्र अभिभावकों की हाई लेवल की अपेक्षाओं के शिकार हो जाते हैं. कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के केस रोकने के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं.बीते साल कोटा में करीब तीन दर्जन स्टूडेंट्स ने मौत को गले लगा लिया था. इस बार नए साल में फिर यह सिलसिला शुरू हो चुका है. साल के दूसरे सप्ताह में महज 24 घंटों के भीतर दो स्टूडेंट्स ने अपनी जान दे दी. इनमें से एक का सुसाइड नोट सामने आया है. उसमें उसने पढ़ाई का प्रेशर को साफ तौर पर बयां किया है. वहीं दूसरे स्टूडेंट के जान देने की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस दोनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है.विज्ञान नगर थाना पुलिस मुताबिक यह छात्र मध्य प्रदेश के गुना का रहने वाला था. वह अंबेडकर नगर पीजी में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. उसने बुधवार को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. घटना की सूचना के बाद उसके परिजन कोटा पहुंच चुके हैं. मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक छात्र के पास सुसाइड नोट मिला है. पुलिस पूरे मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है. सवाल यह भी है कि अगर छात्र एक महीने से कोचिंग नहीं आ रहा था तो क्या कोचिंग सेंटर ने उसके परिजनों को इस बारे में सूचना दी या नहीं. यह भी जांच का विषय है. बहरहाल कोचिंग सिटी में एक साथ दो स्टूडेंट के सुसाइड केस से हड़कंप मचा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *