गोपालगंज थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही शिकायतों के बावजूद पुलिस कार्रवाई न करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बीते एक हफ्ते में थाना गोपालगंज में आठ से अधिक लोगों ने शिकायती आवेदन दिए हैं, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई की खबर नहीं है।
ताजा मामला ग्राम पामाखेड़ी निवासी शिवराज शर्मा का है, जिन्होंने आज गोपालगंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिवराज का आरोप है कि अरविंद पाल नामक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर 20,000 रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद जब उसने 22,000 रुपए की अतिरिक्त राशि की मांग की और शिवराज ने देने से मना कर दिया, तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया।
पीड़ित के अनुसार, यह मामला “वोकाना फैशन” नाम की कंपनी से जुड़ा है, जो कि शिव सागर हॉस्पिटल, तीली में संचालित हो रही थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही ठगी और धोखाधड़ी के मामलों के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक पीड़ित न्याय के लिए भटकते रहेंगे?
अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।