थाने के सामने गुंडागर्दी, मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

सागर के कोतवाली थाने के ठीक सामने गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है। बीती रात करीब 10 से 10:30 बजे दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विवाद के दौरान एक युवक ने न केवल दूसरे युवक से मारपीट की, बल्कि उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान मोतीनगर थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी से भी आरोपियों की झड़प हो गई। हालांकि, जब तक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सागर के कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बीती रात हुए इस विवाद का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि एक युवक ने कोतवाली निवासी कन्हैया सोनी का गला दबाने की कोशिश की। यही नहीं, गुस्से में आकर आरोपी ने लाठीनुमा डंडे से कन्हैया सोनी की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी।

घटना के दौरान वहां से गुजर रहे मोतीनगर थाने के एक पुलिसकर्मी से भी आरोपी की झड़प हो गई। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

बाइट: मनीष सिंघल, थाना प्रभारी, कोतवाली, सागर

फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *