सागर शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने निर्देश दिए हैं। यह निर्णय सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की 8वीं बैठक में लिया गया है।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि अमृत योजना के तहत शहरी लोक परिवहन में 14 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। यह बसें सागर शहर से भोपाल, जबलपुर और उज्जैन के लिए चलेंगी।
इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई और इमरजेंसी पैनिक बटन जैसी सुविधाएं होंगी। यात्री ऑनलाइन ऐप और वेबसाइट के माध्यम से बसों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उनकी ऑनलाइन रियल टाइम लोकेशन भी देख सकेंगे।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिटी बसों का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक रूट को बढ़ाने की कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि आस-पास के रहवासियों को भी बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिले।