सागर। गौ रक्षा दल की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 60 से 65 गौवंश की तस्करी कर रहे एक ट्रक को पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर गौ रक्षा दल के अध्यक्ष आशीष दुबे के नेतृत्व में टीम ने बहेरिया चौराहे से ट्रक का पीछा किया। तत्पश्चात, सानौधा थाना क्षेत्र के सानौधा तिराहा पर ट्रक को रोककर कार्रवाई की गई।
ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें लगभग 60 से 65 गौवंश मिले, जिन्हें सुरक्षित रूप से गौशालाओं में स्थानांतरित कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौ रक्षा दल की इस कार्रवाई से एक बार फिर गौवंश तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है।