IPL सट्टा गिरोह पर मोतीनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 08 मोबाइल, 09 चेक बुक, 03 पासबुक, 15 एटीएम सहित लाखों का हिसाब-किताब बरामद

सागर। थाना मोतीनगर पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 08 मोबाइल फोन, 09 चेक बुक, 03 पासबुक और 15 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। इस मामले में कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब मिला है।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोतीनगर को सूचना मिली थी कि राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश पिता मुरलीधर सेजवानी (उम्र 24 वर्ष, निवासी सिंधी कैंप, सागर) बताया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें सट्टे से जुड़ी जानकारी थी। आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी

आरोपी आकाश से पूछताछ के आधार पर इस सट्टा रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान की गई और पुलिस ने लगातार प्रयास कर निम्नलिखित 07 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया—

1. पीयूष पिता महेश अहूजा (21 वर्ष), निवासी हनुमान ताल, जबलपुर

2. तुषार पिता रमेश कुमार नागदेव (21 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, कटनी

3. राहुल पिता नरेन्द्र कुमार देवानी (24 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, कटनी

4. साहिल पिता जेठानंद बाघवानी (21 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, कटनी

5. अंश पिता किशन गोधवानी (18 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, कटनी

6. विशाल पिता जेठानंद बाघवानी (26 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, सागर

7. दिनेश पिता जेठानंद चेलानी (22 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, कटनी

8. शाद पिता शहजाद खान (20 वर्ष), निवासी नरेला 13, कैंट, दिल्ली

बरामदगी और सट्टा नेटवर्क का खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सट्टे में प्रयुक्त सामग्री और लेन-देन की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 08 मोबाइल फोन, 09 चेक बुक, 03 पासबुक और 15 एटीएम कार्ड बरामद किए, जिनमें लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब दर्ज था। गिरोह के सदस्य विभिन्न जिलों में फैले हुए थे और ऑनलाइन माध्यम से क्रिकेट सट्टे का संचालन कर रहे थे।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना मोतीनगर पुलिस टीम का अहम योगदान रहा। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम—

1. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत (थाना प्रभारी, मोतीनगर)

2. सउनि सोहन मरावी

3. प्रआर जानकी रमण मिश्रा

4. प्रआर नदीम शेख

5. आरक्षक पवन सिंह

6. आरक्षक चंदन बिल्थरे

7. आरक्षक अंचल

8. आरक्षक सत्येन्द्र सिंह

थाना मोतीनगर पुलिस का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और सट्टा कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *